नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है और इससे पहले उसके पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के वो गुर साझा किये जो कुछ साल पहले राहुल द्रविड़ ने उन्हें दिये थे।
वर्ष 2017 में भारत के महान बल्लेबाज द्रविड़ द्वारा उन्हें भेजे गये ईमेल को साझा करते हुए पीटरसन ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से आग्रह किया कि वे इसे डॉम सिबले और जाक क्राउली को दे दे, जो श्रीलंका के बायें हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया के खिलाफ स्पिन को खेलने में जूझ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज में एम्बुलदेनिया ने पहले और दूसरे टेस्ट में उनके विकेट चटकाये हैं।
इंग्लैंड के ओपनर्स सिबले और क्राउले को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिये टीम में चुना गया है। द्रविड़ द्वारा भेजे गये ईमेल के दो पन्ने साझा करते हुए पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, इसे प्रिंट करवा लीजिये और सिबले व काउले को दे दीजिये। अगर वे चाहें तो इसके बारे में लंबी चर्चा के लिये वे मुझे फोन कर सकते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल