IND vs ENG: 'विराट कोहली का उत्‍साह और जोश दिखाता है कि उसके लिए टेस्‍ट क्रिकेट सबकुछ है'

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 19, 2021 | 14:29 IST

Kevin Pietersen praises Virat Kohli: इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली के लिए टेस्‍ट क्रिकेट सबकुछ है।

virat kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • केविन पीटरसन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की
  • पीटरसन ने कहा कि कोहली के लिए टेस्‍ट क्रिकेट सबकुछ है
  • पीटरसन ने कहा कि तेंदुलकर और द्रविड़ के नक्‍शेकदम पर चल पड़े हैं कोहली

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि मैदान पर विराट कोहली का जोश और उत्साह देखकर लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिये सबकुछ है और उनका यह जुनून इस प्रारूप के लिये अच्छा है, जिसे इस समय सबसे ज्यादा प्यार की जरूरत है। पीटरसन ने कहा कि कोहली अपनी मेहनत से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं, जो महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं।

उन्होंने 'बेटवे' के लिये अपने ब्लॉग में लिखा, 'विराट कोहली को जितना मैं जानता हूं , मुझे पता है कि अपने नायकों का अनुसरण करने के लिये उसने कितनी मेहनत की है। उसके नायक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और टेस्ट क्रिकेट के बाकी लीजैंड हैं। कोहली को पता है कि खेल का लेजेंड बनने के लिये उसे टी20 के साथ टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'

कोहली का जुनून देखकर अच्‍छा लगा: पीटरसन

उन्होंने कहा, 'यही वजह है कि वह इस प्रारूप को इतनी अहमियत देता है। वह भी ऐसे समय में जब टेस्ट क्रिकेट को इसकी सख्त जरूरत है। एक वैश्विक सुपरस्टार क्रिकेटर का टेस्ट क्रिकेट के लिये यह जुनून देखकर अच्छा लगता है।' कोहली की कप्तानी में भारत नंबर एक टेस्ट टीम बना और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा जिसमें उसे न्यूजीलैंड ने हराया। भारत ने इस सप्ताह लॉर्ड्स पर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रन से हराया ।

पीटरसन ने कहा, 'वह चाहता है कि उसकी टीम हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करे। पहले ऑस्ट्रेलिया में और अब इंग्लैंड में टीम को जीतते देखकर उसे अपार संतोष हुआ होगा। उसका जोश, उसका जुनून और टीम के प्रति समर्पण दिखाई देता है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी उसके लिये सबकुछ है और इस तरह के पल उसके करियर को परिभाषित करेंगे।' उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की जिन्होंने दूसरे टेस्ट में चार विकेट लिये। उन्होंने कहा, 'मोहम्मद सिराज ने पांचवें दिन जिस तरह की गेंदबाजी की, वह काबिले तारीफ है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर