नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इन दिनों हिंदी सीख रहे हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित किए जाने के बाद पीटरसन ने भारतीय प्रशंसकों से हिंदी में मैसेज लिखकर कोरोना के खिलाफ जागरूक किया। पीटरसन ने संदेश लिखा,' नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपनी अपनी सरकार के निर्देश का पालन करें और कुछ दिन के लिए घरों में रहें। ये समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उन सभी लोगों को शुक्रिया किया जिन्होंने भारत के लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरूक करने के लिए संदेश दिए थे। इनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ केविन पीटरसन भी शामिल थे। पीएम ने ट्वीट कर कहा, अपनी टीम को विपरीत परिस्थितियों में फंसे देखा है उनके पास हमारे लिए कुछ कहने को है, हम सब मिलकर कोरोना से लड़ेंगे। पीएम ने पीटरसन के साथ, विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन के मैसेज भी टैग किए थे।
इसके बाद केविन पीटरसन ने खुद को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा एक्सप्लोसिव बैट्समैन कहे जाने से फूले नहीं समाए और एक बार फिर से ट्वीट करना उनका धन्यवाद दिया। इस बार पीटरसन ने जो मैसेज किया वो पहले छोटा लेकिन ज्यादा रोचक था। वो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीटरसन ने हिंदी में जवाब देते हुए कहा, शुक्रिया मोदी जी, 'आपकी लीडरशिप भी काफी विस्फोटक है।'
पीटरसन ने अपने हिंदी वाले पहले संदेश में टीचर का नाम बताया था। क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी उन्हें हिंदी सिखा रहे हैं। अंत में जब पीटरसन ने पीएम मोदी को विस्फोटक लीडर कहा तो श्रीवत्स ने भी ट्वीट कर पीटरसन की खिंचाई कर दी। उन्होंने लिखा, इंटरनेट बंद हो गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल