केविन पीटरसन ने फिर छेड़ा विवाद, कहा स्टोक्स को नहीं इसे बनाया जाना चाहिए था कप्तान 

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jul 08, 2020 | 12:37 IST

Kevin Pietersen says Ben Stokes wouldn't be his choice as captain: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान के बारे में अपनी राय जाहिर की।

Kevin Pietersen Ben Stokes
केविन पीटरसन और बेन स्टोक्स   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से आगाज से पहले केविन पीटरसन ने एक नए विवाद को हवा दी है
  • पीटरसन की राय में रूट की गैरमौजूदगी में स्टोक्स को नहीं बनाया जाना चाहिए था कप्तान
  • पीटरसन ने इस काम के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बताया है

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर नियमित कप्तान जोए रूट की गैर मौजूदगी में कप्तानी के लिए बेहतर पसंद होते। रूट की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से एजेस बाउल पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। रूट अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगे।

बेटवे ने पीटरसन के हवाले से कहा, जोए रूट की जगह मैं बेन स्टोक्स को कार्यवाहक कप्तान नहीं चुनता। मैं जोस बटलर को चुनता। स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके बारे में मैं पहले चर्चा कर चुका हूं। वह दर्शकों को पसंद करते हैं। वह परिस्थितियों में खुद को साबित करने वाले खिलाड़ी हैं। उनके अंदर काफी ऊर्जा है।

उन्होंने कहा, यह परिस्थिति चुनौतीपूर्ण होगी। लेकिन ऊर्जा नहीं होगी। यह कुछ ऐसा है जो खिलाड़ियों को खुद के लिए उत्पन्न करना होगा। वह टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी हैं। क्या सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हमेशा कप्तान के रूप में सबसे अच्छा विकल्प होता है? मुझे यकीन नहीं है।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर