IPL 2021: 'क्रिस गेल के साथ सही नहीं हआ', 'यूनिवर्स बॉस' ने बायो बबल छोड़ा तो भड़क उठे केविन पीटसरन

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Oct 02, 2021 | 16:19 IST

Kevin Pietersen on Chris Gayle: 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स का बायो बबल छोड़ दिया। गेल के बायो बबल छोड़ने पर केविन पीटसरन भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा कि गेल के साथ सही नहीं हुआ।

Chris Gayle
क्रिस गेल (तस्वीर साभार- आईपीएल) 
मुख्य बातें
  • क्रिस गेल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से हट गए हैं
  • उन्होंने हाल में पंजाब किंग्स के बायो-बबल को छोड़ दिया
  • गेल के अचानक हटने पर पीटरसन ने रिएक्ट किया है

दुबई: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के यूएई में पंजाब किंग्स के बायो-बबल को छोड़ने और टी20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के फैसले का एक कारण उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया जाना भी था। आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने 30 सितंबर को बयान जारी कर कहा था कि गेल बबल की परेशानी और आने वाले महीने में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देखते हुए पंजाब किंग्स का टीम होटल छोड़ रहे हैं और बायो-बबल से हट रहे हैं।

'गेल के साथ सही व्यवहार नहीं हआ'

पीटरसन ने हालांकि स्टार स्पोटर्स से कहा, 'गेल के साथ सही व्यवहार नहीं हआ। उन्हें लगता है कि वे उनका इस्तेमाल कर रहे हैं और उनसे छुटकारा पा रहे हैं। उनके जन्मदिन पर उन्हें नहीं खेलाया गया। अगर वह खुश नहीं हैं तो उन्हें वो करने दें जो वह चाहते हैं।' इस सीजन गेल ने पंजाब के लिए 10 मुकाबले खेले और 193 रन बनाए।

'पंजाब किंग्स को गेल की कमी खलेगी'

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कहा कि पंजाब को शेष मुकाबलों में गेल की कमी खलेगी। गावस्कर ने कहा, 'गेल जैसा गेम-चेंजर, अगर वह टीम में नहीं है, तो 100 प्रतिशत यह एक बड़ा नुकसान है। मुझे नहीं पता कि कैलकुलेशन क्या है। स्पष्ट रूप से केवल चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं लेकिन वह गेम-चेंजर हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर