यूएई में शुरू होने वाली नई टी20 लीग 'आईएलटी20' के लिए कुछ और धुरंधर खिलाड़ियों के नाम मार्की खिलाड़ियों के तौर पर जारी किए गए हैं। इससे पहले मार्की खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी हो चुकी है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की इस लीग के लिए कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, दासुन शनाका, ओली पोप और फजलहक फारूकी को आईएलटी20 के पहले सीजन की दूसरी मार्की प्लेयर्स लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लीग का पहला सीजन जनवरी में खेला जाना है।
अमीरात क्रिकेट के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा, "हमारी टीम आईएलटी20 में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध प्रतिभा की गुणवत्ता से प्रभावित है। हम मार्की खिलाड़ियों की सूची को बढ़ते हुए देखकर बहुत खुश हैं, जो हमारे नए प्रदर्शन के माध्यम से स्पष्ट है। इस लिस्ट में विश्व की उभरती प्रतिभाओं को जोड़ा गया है।"
इससे पहले सोमवार को मोईन अली, सुनील नरेन, क्रिस लिन, वानिंदु हसरंगा और शिमरोन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, मुजीब उर रहमान, आंद्रे रसेल, डेविड मालन, एविन लुईस, फैबियन एलन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, दुष्मंथा चमीरा, अकील हुसैन, टॉम बैंटन, संदीप लामिछाने, रोवमैन पॉवेल और भानुका राजपक्षे को मार्की खिलाड़ियों की पहली सूची में शामिल किया गया था।
इस साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पोलार्ड हाल ही में टी20 क्रिकेट में 600 मैच पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद, वह वर्तमान में द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने बिग बैश लीग (बीबीएल) में ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया है।
ये भी पढ़ेंः दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में फाफ डु प्लेसी इस टीम के मार्की खिलाड़ी होंगे
संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ब्रावो ने इस साल के अंत में होने वाले बीबीएल ड्राफ्ट के लिए भी करार किया है। उन्होंने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा है, विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में वोस्टरशायर का प्रतिनिधित्व किया है और वर्तमान में द हंड्रेड में उत्तरी सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल