किरोन पोलार्ड बने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अनोखा शतक जड़ने वाले पहले कैरेबियाई

Kieron Pollard's 100 T20I: वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले पहले कैरेबियाई खिलाड़ी बन गए हैं। 

Kieron-pollard-100T20I
किरोन पोलार्ड का सौवां टी20 मैच 
मुख्य बातें
  • किरोन पोलार्ड शुक्रवार को खेल रहे हैं करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच
  • इस मुकाम पर पहुंचने वाले पोलार्ड हैं वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी
  • बने ये स्पेशल उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी

कोलकाता: भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में कैरेबियाई कप्तान जैसे टॉस के लिए उतरे उनके नाम एक कैरेबियाई रिकॉर्ड दर्ज हो गया। किरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया ने नौवें खिलाड़ी हैं। 

टी20 मैचों का शतक जड़ने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी
पोलार्ड से पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक(124), भारत के रोहित शर्मा(121), पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज(119), इंग्लैंड के इयोन मोर्गन(115), बांग्लादेश के महमूदुल्लाह(113), न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल(112), आयरलैंड के केविन ओ' ब्रायन (110) और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर(102) से पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 में मैचों का शतक जड़ चुके हैं। 

100 छक्के से एक कदम दूर 
अबतक खेले 99 इंटरनेशनल टी20 मैचों में पोलार्ड 81 पारियों में 25.29 की औसत और 135.62 के स्ट्राइक रेट से 1561 रन बना चुके हैं। उनके खाते में है 99 छक्के दर्ज हैं। ऐसे में उनके पास 100वें मैच में 100 छक्के पूरे करने का शानदार मौका है। अगर पोलार्ड एक छक्का जड़ने में सफल होते हैं तो वो 10 छक्के जड़ने वाले दुनिया के आठवें और वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।  

बनेंगे 100 छक्के जड़ने वाले तीसरे कैरेबियाई 
पोलार्ड से पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है। गप्टिल ने अबतक अंतरराष्ट्रीय टी20 में 165 छक्के जड़े हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर रोहित शर्मा(153), तीसरे पर क्रिस गेल(124), चौथे पर इयोन मोर्गन(120), पांचवें पर आरोन फिंच (113), छठे पर एविन लुईस(110) और सातवें पायदान पर कोलिन मुनरो(107) हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर