तिरुवनंतपुरम: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम के साथियों की जमकर तारीफ की। वेस्टइंडीज ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट से करारी मात दी। कैरेबियाई टीम ने भारत को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 170/7 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद मेहमान टीम ने 9 गेंदें शेष रहते हुए दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पोलार्ड के नेतृत्व वाली कैरेबियाई टीम पहले टी20 में 208 रन के लक्ष्य की रक्षा नहीं कर सकी थी। पोलार्ड ने जीत के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 170 रन के स्कोर पर रोका। शिवम दुबे ने भारत को शानदार स्कोर तक पहुंचाने की उम्मीद जगाई थी। पोलार्ड ने कहा, 'भारत को मेरे महंगे ओवर के बाद इस स्कोर पर रोकना शानदार प्रयास है।'
पोलार्ड ने पारी का 9वां ओवर किया था जब शिवम दुबे ने उनकी जमकर धुनाई की थी। दुबे ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जमाए थे। वॉल्श जूनियर और केसरिक विलियम्स ने वेस्टइंडीज की वापसी कराई। 32 साल के पोलार्ड ने कहा, 'हमने जिस तरह बल्लेबाजी की, हमने विचार किया था कि खेल को किस तरह आगे लेकर जाना है। हमारी टीम के लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है और हम उनके लिए काफी उत्सुक हैं। मैं इन युवाओं के लिए काफी उत्साहित हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल