विराट कोहली पिछले कई सालों से तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई कर रहे हैं। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों का मानना है कि कोहली को कप्तानी का भार बांट लेना चाहिए ताकि उनपर ज्यादा दबाव ना पड़े। अब पूर्व चीफ सिलेक्टर और विकेटकीपर बल्लेबाज रहे किरण मोरे ने स्प्लिट कैप्टेंसी को लेकर अहम बात कही है। मोरे ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कोहली जल्द ही सीमित ओवर प्रारूप में उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ कप्तानी बांट सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद कोई फैसला लिया जा सकता है।
'रोहित शर्मा को जल्द ही मौका मिलेगा'
किरण मोरे ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि कोहली ने भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखा है। कोहली भी धोनी की तरह कप्तानी बांटकर अपने ऊपर से दबाव को कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बोर्ड की दूरदर्शिता इन चीजों को आगे बढ़ाती है। मुझे विश्वास है कि रोहित शर्मा को जल्द ही मौका मिलेगा। विराट कोहली एक चतुर कप्तान है जो एमएस धोनी के नेतृत्व में खेल चुके हैं। कोहली कब तक वनडे और टी20 की कप्तानी करना चाहते हैं? वह इसपर भी सोचेंगे। इंग्लैंड दौरे के बाद इन फैसलों के बारे में ज्यादा पता चलेगा।'
'तीन टीमों की कप्तानी आसान नहीं है'
यह पूछे जाने पर कि क्या स्प्लिट कैप्टेंसी भारत में काम कर सकती है? इसपर मोरे ने कहा कि तीन फॉर्मेट में कप्तानी करना और फिर पूरी क्षमता से प्रदर्शन करना एक समय के बाद बहुत थका देने वाला हो सकता है। उन्होंने कहा, 'स्प्लिट कैप्टेंसी भारत में काम कर सकती है। सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम के भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है। तीन टीमों की कप्तानी करना इतना आसान नहीं है और साथ ही कोहली को अच्छा प्रदर्शन भी करना पड़ता है। मैं उन्हें इसका श्रेय देता हूं, क्योंकि कप्तानी करते और जीतते हुए वह हर प्रारूप में प्रदर्शन करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि एक समय ऐसा आएगा जब विराट कोहली कहेंगे, 'अब बहुत हो गया, रोहित को टीम की अगुवाई करने दो।'
'आनी वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा संदेश'
कोहली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताते हुए मोरे ने कहा कि स्प्लिट कैप्टेंसी भारतीय टीम के लिए अच्छी हो सकती है। उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में बहुत शानदार रहेगा। साथ ही यह भारतीय क्रिकेट और आनी वाली पीढ़ियों के लिए भी एक बहुत बड़ा संदेश होगा। यह सम्मान के बारे में है कि अगर रोहित शर्मा अच्छा कर रहे हैं तो उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि विराट कोहली एक बेहतरीन मिसाल कायम करेंगे। भविष्य उनके फैसले पर निर्भर करेगा कि वह कितना आराम चाहते हैं। अगर वह टेस्ट टीम या वनडे टीम की कप्तानी करना चाहते हैं तो वह भी एक इंसान है। उनका दिमाग भी थकता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल