कोरोना काल में खिलाड़ियों को हिम्मत देने के लिए KKR के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कुछ ऐसा कहा

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 28, 2021 | 10:08 IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम ऐसा क्रिकेट खेलेगी जो इस मुश्किल समय में खुश होने का मौका देगा।

KKR Coach, Brandon McCullum
तस्वीर के लिए साभार - BCCI  |  तस्वीर साभार: PTI

अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम ऐसा क्रिकेट खेलेगी जो लोगों को इस मुश्किल समय में खुश होने का मौका देगा। कोविड-19 की दूसरी लहर ने भारत पर काफी बुरा प्रभाव छोड़ा है और इसका असर आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में भी देखा जा सकता है।

मैकुलम ने नाइट राइडर्स की वेबसाइट से कहा कि मुझे पता है कि महामारी से जुड़ी जो चीजें हो रही हैं उनसे लोग परेशान हैं और ये स्थिति सिर्फ यहां भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा क्रिकेट खेलने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे जो लोगों को खुश होने का मौका देगा, फिर भले ही यह तीन से चार घंटे के लिए ही क्यों ना हो। मैकुलम ने कहा  कि हम अच्छी स्थिति में हैं और इस मुश्किल समय में भी हम उम्मीद की किरण दे सकते हैं।
 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर