IPL 2021: नीलामी से पहले केकेआर के खिलाड़ी ने दिए टूर्नामेंट से दूरी बनाने के संकेत 

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 28, 2021 | 16:29 IST

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल 2020 में खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 से दूरी बनाने के संकेत दे दिए हैं।

Tom Banton
टॉम बैंटन 
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने दिए हैं आईपीएल 2021 से दूरी बनाने के संकेत
  • आईपीएल 2020 में उन्हें बेंच पर बिताना पड़ा अधिकांश समय
  • मिला केवल दो मैच खेलने का मौका, इस बात से हैं निराश

लंदन: इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज टॉम बैंटन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वह देश की टेस्ट टीम में जगह बनाने के अपने मौके को बढ़ाने के लिये लाल गेंद के घरेलू क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं।

पिछले साल दो महीने तक चले आईपीएल में 22 साल के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये केवल दो मैच खेले थे। उन्होंने कहा कि वह बेंच पर बैठे रहने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

बैंटन ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, 'बचपन से मुझे आईपीएल टूर्नामेंट देखना पसंद था। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अब उस दौर में हूं जहां मुझे बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेलने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'पिछले साल ने मुझे थोड़ी चीजें समझा दीं, निश्चित रूप से ये सभी टूर्नामेंट अच्छे हैं लेकिन इनमें से काफी में मैं बेंच पर बैठा रहा और ज्यादा कुछ नहीं किया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बल्लेबाजी और क्रिकेट खेलने की कमी खली।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि करियर के इस मोड़ पर शायद बेहतर यही होगा कि मैं समरसेट के लिये लंबे प्रारूप के कुछ मैच खेलूं क्योंक मेरा लक्ष्य अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर