नई दिल्ली: विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल की कप्तानी की विश्वसनीयता का आकलन अभी करना जल्दबाजी होगी। राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट और तीन वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और सभी मैचों में उन्हें शिकस्त मिली थी। गंभीर ने राहुल का आलोचनाओं से बचाव किया है। गंभीर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में 4 मैचों के आधार पर केएल राहुल की कप्तानी का आकलन करना सही नहीं होगा। लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा कि राहुल का शांत रवैया टीम के लिए शानदार चीज है।
बता दे कि केएल राहुल ने दो सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी की, लेकिन एक बार भी वो टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके। हालांकि, उन्होंने व्यक्तिगत शानदार उपलब्धि हासिल की। राहुल को जाहानसबर्ग में विराट कोहली के हटने के बाद कप्तानी करनी पड़ी थी। इस मैच में प्रोटियाज टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद रोहित शर्मा की गैरमौजूदी मं केएल राहल ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
हालांकि, राहुल की कप्तानी पर सवाल खड़े हए थे क्योंकि नतीजे टीम को सकारात्मक नहीं मिले थे। गौतम गंभीर ने हाल ही में कहा था कि किसी को सिर्फ चार में कप्तानी करने पर जज करना गलत है। राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। आईपीएल 2022 में वो लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
गंभीर ने कहा, 'लीडर के लिए सबसे जरूरी बात है कि वह ज्यादा हवा में न उड़े और न ही ज्यादा गहराई में जाए। यह संभवत: केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ गुण है। कप्तानी हमेशा प्रगति की ओर होती है। आप कभी एक खिलाड़ी या लीडर के रूप में नहीं कह सकते कि आपने सभी चीजें हासिल कर ली हैं। आपको रोजाना सुधार करना होता है। आपको अपने करियर के आखिरी दिन तक अपने सर्वश्रेष्ठ पर होना होता है।'
गंभीर ने आगे कहा, 'मैंने अब तक राहुल को जितना देखा है, लगता है कि उनका भविष्य सुनहरा है। शांत और सौम्य जो राहुल के गुण हैं, वो हर किसी में नहीं होते हैं। जब आप इसकी शुरूआत करते हो तो पूरी टीम पर इसका प्रभाव दिखता है। जब आपके पास ऐसा लीडर हो तो पूरे स्क्वाड को फायदा मिलता है। मुझे विश्वास है कि राहुल सफल होंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल