'जसप्रीत बुमराह ने फॉर्म में वापसी की?': यह सवाल सुनकर केएल राहुल का सिर चकराया, दिया करारा जवाब

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 09, 2021 | 06:30 IST

KL Rahul on Jasprit Bumrah: इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को लेकर केएल राहुल से सवाल किया गया। इस पर ओपनर ने हैरानी जताते हुए ऐसा जवाब दिया।

jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह 
मुख्य बातें
  • केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह के सवाल पर दिया ऐसा जवाब
  • केएल राहुल ने कहा कि जसप्रीत बुमराह हमारा नंबर-1 गेंदबाज है
  • भारत और इंग्‍लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ

नॉटिंघम: जसप्रीत बुमराह खुद को साबित कर चुके हैं और टीम के उनके साथी लोकेश राहुल को समझ नहीं आता कि यहां इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए पहले टेस्ट में इस भारतीय तेज गेंदबाज के नौ विकेट को उनकी 'वापसी' क्यों कहा जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बुमराह बिलकुल भी लय में नहीं थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे और स्वदेश में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा।

यह पूछने पर कि बुमराह के फॉर्म में वापसी करने पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, राहुल ने इस सवाल पर हैरानी जताई। राहुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,  'सर, मुझे नहीं पता कि आप यह क्यों कर रहे हैं कि बुमराह ने वापसी की है। हर समय, प्रत्येक मैच में, हर परिस्थितियों में उसने खुद को साबित किया है और वह हमारा नंबर एक गेंदबाज है। हम खुश हैं कि वह पहले टेस्ट से जो कर रहा है उसे वह अब भी कर रहा है।'

दो दिन पहले अपनी बल्लेबाजी पर पहले ही बात कर चुके राहुल ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की, जिन्होंने मैच में 20 विकेट चटकाए। राहुल ने कहा,  'पहली पारी में हमने जिस तरह की गेंदबाजी की और टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए हमने जिस तरह का अनुशासन दिखाया वह सकारात्मक पक्ष है। ऐसा माना गया कि टॉस जीतने वाली टीम फायदे की स्थिति में रहेगी और हमने बेहद अनुशासन के साथ गेंदबाजी की।'

तेज गेंदबाजों को उनके काम का इनाम मिला

उन्होंने कहा, 'मोहम्मद शमी और बुमराह ने जिस तरह की शुरुआत की और शार्दुल (ठाकुर) और मोहम्मद सिराज ने इसे जारी रखा, किस तरह उन सभी ने एक साथ काम किया और सही जगह पर गेंदबाजी की। वे जिस तरह अपनी योजना पर कायम रहे, उससे उन्हें इनाम मिला।' राहुल ने कहा कि चुनौतीपूर्ण हालात में बारिश के कारण कई बार ब्रेक के बीच बल्लेबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा,  'यह चुनौतीपूर्ण पिच थी और जिस तरह का मौसम था, बार-बार बाहर जाना और फिर वापस आना, हमारे लिए एकाग्रता बनाए रखना आसान नहीं था। बार-बार बाहर जाना और वापस आना चुनौतीपूर्ण होता है।' राहुल ने कहा कि दो साल से अधिक समय तक बाहर बैठने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट खेलकर खुश हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर