KL Rahul ruled out of 1st test against New Zealand: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व जोरदार झटका लगा है। भारतीय ओपनर केएल राहुल मंगलवार को आगामी दो मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय ओपनर केएल राहुल चोटिल हैं और दोनों टेस्ट में वह निश्चित ही प्लेइंग 11 में नजर नहीं आएंगे। जानकारी मिली है कि केएल राहुल की बाईं जांघ की मांसपेशियों में दर्द है, जिसके कारण वह आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये पुष्टि कर दी है कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टेस्ट टीम में केएल राहुल की जगह लेंगे। इससे पहले सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट टीम में जोड़ा गया था। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर से खेला जाएगा।
विज्ञप्ति के मुताबिक, 'राहुल अब अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैबिलिटेशन करेंगे।' राहुल ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इस 29 साल के बल्लेबाज के नाम 35.16 की औसत से 2321 रन हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन का है, जो उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि राहुल ने भारतीय टीम के अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया था। कानपुर में टीम के नेट सेशन के दौरान शुभमन गिल ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरूआत की थी। चेतेश्वर पुजारा ने संकेत भी दिए कि शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। बीसीसीआई ने पहले खुलासा किया था कि कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत कर सकते हैं। कानपुर में श्रेयस अय्यर या फिर सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
भारत का अपडेट टेस्ट स्क्वाड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, त्रद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल