IND vs ZIM: 'इनके साथ रहने से अच्छा 365 दिन खेलना है', पहला वनडे जीतने के बाद ये क्या बोल गए केएल राहुल

KL Rahul on India vs Zimbabwe 1st ODI: भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज जीत से किया है। जानिए, पहला वनडे जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा?

KL Rahul on India vs Zimbabwe 1st ODI
केएल राहुल  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम का जिंबाब्वे दौरा 2022
  • भारत ने पहला वनडे अपने नाम किया
  • गेंदबाजों और ओपनर्स ने मचाया धमाल

चोट के कारण दो महीने भारतीय टीम से बाहर रहने वाले केएल राहुल ने मैदान पर वापसी कर ली है। उनकी कप्तानी में भारत ने गुरुवार को जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जिंबाब्वे को 189 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (81*) और शुभमन गिल (82*) ने जबरदस्त कमाल दिखाया और टीम को 30.5 ओवर में जिताकर लौटे। भारत ने वनडे में तीसरी बार जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंदा है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।

पहले वनडे के बाद ये बोले राहुल

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे राहुल ने पहले वनडे जीतने के बाद कहा कि क्रिकेटर से दूर रहना उनके लिए बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'मैं मैदान पर लौटकर खुश हूं। हम काफी क्रिकेट खेलते हैं और चोटें इसका हिस्सा रहेंगी ही। खेल से दूर रहना कठिन है।  रिहैबिलिटेशन और सारी चीजें हर दिन करना उबाऊ हो जाता है। हम फिजियो के साथ समय बिताने के बजाय 365 दिन खेलना पसंद करेंगे। हम कुछ खिलाड़ियों के लिये भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापसी करना शानदार है।'

बता दें कि भारत की अंतिम एकादश में तीन खिलाड़ियों की रिहैब’ के बाद वापसी हुई है। इस लिस्ट में राहुल के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और  स्पिनर कुलदीप यादव का नाम शामिल है। चाहर ने दमदार वापसी करते हुए 27 रन देकर विकेट चटकाए जबकि कुलदीप कोई शिकार नहीं कर सके।वहीं, राहुल ने मैच में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर कहा, ' विकेट लेना अहम है। पिच में स्विंग थी और सीम मूवमेंट भी था। लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि बॉलर्स ने गेंद को सही लाइन में रखा और अनुशासित रहे।'

जिंबाब्वे के कप्तान ने क्या कहा?

वहीं, पहले वनडे में करारी शिकस्त के बाद जिंबाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की। चकाब्वा ने कहा, 'भारतीय गेंदबाजों ने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाने में कामयाब रहे। हम शुरुआती 4-5 ओवर के बाद ही अपना से भटक गए। रिचर्ड नगारवा (32) और ब्रैड इवांस (नाबाद 33) के बीच अंत में साझेदारी देखकर अच्छा लगा। हमें एक या दो और बड़ी साझेदारियों की जरूरत थी, लेकिन आज ऐसा नहीं हो सका। हमारे गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ कड़ी मेहनत करने की कोशिश की मगर उनके ओपनर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और मैच हमसे छीन लिया। हम बातचीत करेंगे और शनिवार (दूसरा वनडे) को जोरदार वापसी करने का प्रयास करेंगे।'

यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: 'टीम नहीं भूली कि मैंने दो साल तक क्या किया', आखिर सीरीज से पहले केएल राहुल ने क्यों कही ये बात

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर