मुंबई: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के 2019 वर्ल्ड कप का बल्ला शनिवार को एक नीलामी में 2,64,228 रुपए में बिका। इन पैसों से कोरोना वायरस के कारण भारत में जरूरतमंद बच्चों की मदद की जाएगी। अपने बल्ले के अलावा राहुल ने अपनी ब्रांड गली के साथ अपने अन्य क्रिकेट के सामान भी दान किए। इसमें उनका हेलमेट, जो 1,22,677 रुपए में बिका, पैड (33,028 रुपए), वनडे जर्सी (1,13,240 रुपए), टी20 इंटरनेशनल जर्सी (1,04,842 रुपए), टेस्ट जर्सी (1, 32,774 रुपए) और ग्लव्स (28,782 रुपए) शामिल थे।
नीलामी में इकट्ठा हुई कुल रकम सीध अवेयर फाउंडेशन में जाएगी। हाल ही में अपने 28वें जन्मदिन पर राहुल ने कहा था, 'मैंने फैसला किया है कि अपने साथी साझेदार भारत आर्मी के साथ अपने क्रिकेट पैड, ग्लव्स, हेलमेट और कुछ जर्सी दान करूंगा। वह इन चीजों को नीलाम करेंगे और इससे इकट्ठा होने वाली राशि अवेयर फाउंडेशन में जाएगी। यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करती है। यह बहुत विशेष है और मुझे ऐसा करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं मिला।'
भारत आमी के फाउंडर राकेश पटेल ने कहा, 'मैं भारत आर्मी हमारे साथी साझेदार गली और राहुल के फॉलोअर्स का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस नीलामी में भाग लेकर कोरोना वायरस के कारण जरूरतमंद बच्चों का समर्थ करने में अपनी हिस्सेदारी दिखाई। हमें दुनियाभर से लोगों की प्रतिक्रिया मिली, जिसमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, यूएई और भारत शामिल है। इन लोगों की दरियादिली की वजह से हम लोग अवेयर फाउंडेशन के लिए 8 लाख रुपए जुटा सके।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल