नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2021) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी समाप्त हो चुकी है और सभी टीमें अपने खिलाड़ी पक्के कर चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से गुरुवार को पहली बार शाहरुख खान के बेटे आर्यन नीलामी में खिलाड़ी खरीदने पहुंचे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने किन खिलाड़ियों को खरीदा और कैसी दिखती है उनकी पूरी टीम, आइए जानते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदा। उनकी टीम की सबसे बड़ी खरीद बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन साबित हुए, जिनको केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। शाकिब प्रतिबंध के बाद हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लौटे हैं और शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल फिर जीता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदे गए 8 खिलाड़ी
1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 3.2 करोड़ रुपये
2. हरभजन सिंह (भारत) - 2 करोड़ रुपये
3. बेन कटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 75 लाख रुपये
4. करुण नायर (भारत) - 50 लाख रुपये
5. वैभव अरोड़ा (भारत) - 20 लाख रुपये
6. शेल्डन जैक्सन (भारत) - 20 लाख रुपये
7. वेंकटेश अय्यर (भारत) - 20 लाख रुपये
8. पवन नेगी (भारत) - 50 लाख रुपये
इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रिसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, करुण नायर, वैभव अरोड़ा, शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल