कुलदीप यादव ने बताया जब अच्छा नहीं होता है फॉर्म, तब करते हैं ये काम 

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 31, 2021 | 17:23 IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को इन दिनों मैदान पर टीम इंडिया की जर्सी पहनकर खेलने के कम मौके मिल रहे हैं।

Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव 
मुख्य बातें
  • लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं चाइनामैन कुलदीप यादव
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में नहीं मिला था खेलने का मौका
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चेन्नई में खेले जाने वाले पहले मैच में मिल सकता है मौका

कोलकाता: भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने रविवार को कहा कि जब चीजें उनके अनुकूल नहीं चल रही होती हैं तो तब वह अपनी गलतियों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं। 26 वर्षीय कुलदीप खिलाड़ी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में किसी भी प्रारूप में अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पा रहे हैं। उन्हें हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे में केवल कैनबरा में एक वनडे में खेलने का मौका मिला था।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिल सकता है मौका
भारत की तरफ से छह टेस्ट मैच खेल चुके इस चाइनामैन गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है क्योंकि रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण पहले दो मैचों के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे। बायें हाथ के इस स्पिनर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट पर जारी वीडियो में कहा, 'कभी ऐसा मौका आता है जबकि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते और यह वह समय होता है जबकि आप अपनी गलतियों पर ध्यान देते हैं और अनुभव हासिल करते हैं ताकि आप इन गलतियों को भविष्य में नहीं दोहराएं।'

कुलदीप के लिए अच्छे नहीं रहे हैं आईपीएल के दो सीजन
कुलदीप के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पिछले दो सत्र अच्छे नहीं रहे। वह 2019 में नौ मैचों केवल चार विकेट ले पाये जबकि यूएई में पिछले साल खेले गये आईपीएल में उन्होंने चार मैचों में केवल एक विकेट हासिल किया। कुलदीप को 2021 की आईपीएल नीलामी से पहले केकेआर ने अपनी टीम में बनाये रखा है। इस स्पिनर ने कहा, 'मैं सात साल से केकेआर के लिये खेल रहा हूं और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मुझे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'यह चुनौतीपूर्ण है कि लेकिन आपको अपने खेल में लगातार सुधार करना होता है ताकि अपना स्तर बनाये रख सको। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट कड़ा होता जिसमें आपसे काफी उम्मीदें लगायी जाती हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर