कुलदीप ने बताया साल 2019 में क्यों हुए नाकाम, अब सबक लेकर 2020 में करेंगे या काम

Kuldeep Yadav's plan in 2020: कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी-20 से पहले खुलासा किया है कि साल 2019 में वो बतौर गेंदबाज क्यों नाकाम रहे थे। अब कौन से सबक लेकर करेंगे नए साल में काम।

kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav  |  तस्वीर साभार: Twitter

पुणे: टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए पिछला क्रिकेट सीजन खास नहीं रहा। आईपीएल 12 में उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए संघर्ष किया। इसके बाद विश्व कप में भी वो टीम के लिए कोई बड़ा धमाका नहीं कर सके। ऐसे में कुलदीप ने साल 2019 का अंत वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेकर किया। नए साल में भी उनकी ये लय जारी है और उन्होंने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए साल के पहले टी-20 में दो विकेट झटके।

ऐसे में कुलदीप ने गत वर्ष को मुश्किल करार करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी गलतियों से सबक सीखा है और वह बल्लेबाजों को हैरान-परेशान करने के लिए वैरिएशन पर और अधिक काम करेंगे। उन्हें यह भी महसूस होता है कि बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी के वैरिएशन को समझ लिया है।

25 वर्षीय कुलदीप ने पुणे में गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'साल 2019 मेरे लिए काफी कठिन था। इस दौरान मैंने काफी चीजें सीखीं  जिसमें सबसे ज्यादा सकारात्मक बात यह रही कि इस दौरान मैं यह जान पाया कि मैं मैदान में गेंदबाजी के दौरान और बेहतर तरीके से रणनीति बना सकता था।'

कुलदीप ने आगे कहा, 'अगर मैंने ज्यादा सोचा होता और खुद को ज्यादा समय दिया होता तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता था। साल 2020 में मैं हर मैच में बेहतर रणनीति बनाने के साथ-साथ खुद को और अधिक समय देने की कोशिश करूंगा। मैं इस साल खुद को मानिसक रूप से अच्छी तरह तैयार करना चाहता हूं।'
बेहतरी के लिए कौन से कदम वो उठाएंगे इसके जवाब में भारतीय चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से वीडियो विश्लेषक की मदद लूंगा और नेट में गेंदबाजी कोच भरत अरूण से बात करूंगा जिसमें हम अलग अलग बल्लेबाजों की मजबूती और कमजोरियों को जान पायेंगे और साथ ही कि वह बल्लेबाज मैदान पर किस तरह बल्लेबाजी करता है।'

उन्होंने बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फांसने के लिए नई योजनाओं के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा, 'अब हर कोई जानता है कि कुलदीप कैसे गेंदबाजी करता है। वह चाइनामैन है जो रॉन्ग-वन, और फ्लिपर गेंदबाजी कर सकता है। मुझे अपनी गेंदबाजी में बदलाव करने होंगे जिसे बल्लेबाजों को पढ़ने में परेशानी हो और वो उसे पहचान न सकें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर