Lockie Ferguson in Chennai vs Kolkata Final: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का शुक्रवार को तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। केकेआर को आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हाथों 27 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के गेंदबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसके चलते सीएसके 192/3 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वहीं, केकेआर ने यूएई चरण में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को हीरो समझा था, लेकिन वह फाइनल मैच में विलेन बन गए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई टीम ने फर्ग्यूसन की जमकर धुनाई की और केकेआर के सामने मुश्किल चुनौती पेश की।
फर्ग्यूसन ने ऐसी डुबोई केकेआर की लुटिया
फर्ग्यूसन ने खिताबी मुकाबले से पहले प्रभावी प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्होंने फाइनल में काफी खराबी गेंदबाजी की। उन्होंने सीएसके के खिलाफ चार ओवरों में बिना विकेट चटकाए 56 रन खर्च कर दिए, जिससे केकेआर की लुटिया डूब गई। चेन्नई के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज को निशाना बनाया और उनके स्पेल में सात चौके और दो छक्के लगाए। इसी के साथ फर्ग्यूसन के नाम दो शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए। फर्ग्यूसन इस आईपीएल के यूएई चरण में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह आईपीएल फाइनल मैच में सबसे अधिक रन लुटाने वाले दूसरे बॉलर बन गए हैं।
दूसरे चरण में ऐसा रहा फर्ग्यूसन का प्रदर्शन
लॉकी फर्ग्यूसन ने भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले चरण में कोई मुकाबला नहीं खेला था। उन्हें पैट कमिंस के उपलब्ध नहीं होने की वजह से यूएई में हुए दूसरे चरण में मैदान पर उतरने का मौका मिला। फर्ग्यूसन ने यूएई में 8 मैचों में 17.23 की औसत और 7.46 के इकोनॉमी रेट से 13 विकेट झटके। गौरतलब है कि फर्ग्यूसन ने फाइनल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 153.63 प्रति किलोमीटर घंटे की गति से आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली। उनसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक ने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल