पाकिस्तान में हुई ऐसी शर्मनाक घटना, अब श्रीलंका में मौजूद पाक क्रिकेटर्स की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 06, 2021 | 20:11 IST

Security of Pakistani cricketers beefed up in Sri Lanka: श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल 2021) खेलने के लिए मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी है।

Sri Lanka premier league 2021
श्रीलंका प्रीमियर लीग 2021  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान में हुई शर्मनाक घटना, पूरी दुनिया सन्न
  • श्रीलंका में मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी
  • लंका प्रीमियर लीग खेलने पहुंचे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के सियालकोट में भीड़ द्वारा श्रीलंका के एक नागरिक को पीट-पीट कर मार दिये जाने की घटना के बाद  देश में चल रहे लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों की व्यक्तिगत सुरक्षा कड़ी कर दी है।

इस टी20 लीग में शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एसएलसी के एक शीर्ष अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि सिर्फ पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पांच टीमों के सभी क्रिकेटरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।  रविवार को शुरू हुआ यह टी20 टूर्नामेंट 23 दिसंबर तक चलेगा।

इस प्रतियोगिता में नामीबिया और यूएई के साथ सभी शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें हालांकि कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। ईशनिंदा के आरोप में पाकिस्तान में भीड़ ने शुक्रवार को श्रीलंका के नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदाना की पीटने के बाद जलाकर हत्या कर दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर