हरारे: बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद ने जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। महमूदुल्लाह ने 278 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 150 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने तस्कीन अहमद (75) के साथ 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 191 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को बुरी स्थिति से उबारकर 468 रन के स्कोर पर पहुंचाया। महमूदुल्लाह की यह पारी कई मायनों में खास रही।
दरअसल, महमूदुल्लाह को फरवरी 2020 से बांग्लादेश की टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था। उन्हें जिंबाब्वे दौरे पर अंतिम समय में शामिल किया गया जब तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम दोनों चोटिल हो गए। इसके अलावा महमूदुल्लाह को बल्लेबाजी करने के लिए आठवें क्रम पर भेजा गया, जबकि वह पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे। बांग्लादेशी खिलाड़ी दिमाग में कई चुनौतियां लेकर मैदान में उतरा और फिर ऐतिहासिक पारी खेलकर सबकुछ सही कर दिया।
महमूदुल्लाह ने अपने करियर के 50वें टेस्ट को यादगार बनाया और टेस्ट करियर में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। महमूदुल्लाह ने 413 मिनट क्रीज पर बिताए और 278 गेंदों में 17 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 150 रन बनाए। यह पहला मौका रहा जब महमूदुल्लाह ने टेस्ट में 150 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने यह सब बेहतरीन काम अपनी वापसी वाली पारी में किए।
बता दें कि बांग्लादेश की गुरुवार को पहली पारी 126 ओवर में 468 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में जिंबाब्वे ने दिन का खेल खत्म होने तक 41 ओवर में एक विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। ताकुदवनाशे काइतानो 33* और कप्तान ब्रेंडन टेलर 37* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। जिंबाब्वे की टीम अभी बांग्लादेश के स्कोर से 354 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष है।
महमूदुल्लाह जब क्रीज पर आए तो अपने साथियों लिटन दास (95) और मेहदी हसन (0) के विकेट खो दिए। बांग्लादेश तब 8 विकेट के स्कोर पर 270 रन बना चुका था। ऐसे में महमूदुल्लाह और तस्कीन दोनों बांग्लादेश के संकटमोचक बने और 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 191 रन की साझेदारी कर डाली व बांग्लादेश को 461 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। महमूदुल्लाह अंत तक नाबाद रहे और तस्कीन के साथ रिकॉर्ड साझेदारी को अंजाम दिया। तस्कीन ने 134 गेंदों में 11 चौके की मदद से अपने करियर बेस्ट 75 रन बनाए।।
मार्क बाउचर, पैट सिमकोक्स (दक्षिण अफ्रीका), 195 रन बनाम पाकिस्तान 1998
महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद (बांग्लादेश), 191 रन बनाम जिंबाब्वे 2021
आसिफ इकबाल, इंतिखाब आलम (पाकिस्तान), 190 रन बनाम इंग्लैंड 1967
अबुल हसन, महदुदल्लाह (बांग्लादेश), 184 रन बनाम वेस्टइंडीज 2012
जेपी डुमिनी डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), 180 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया 2008
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल