Martin Guptill becomes Number one T20I batsman: न्यूजीलैंड और भारत के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने वो कर दिखाया जिसका उनके फैंस व टीम को लंबे समय से इंतजार था। वो लंबे समय से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर चल रहे थे, अब उन्होंने शीर्ष पर मौजूद भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़कर सिंहासन हासिल कर लिया है।
रांची टी20 मैच से पहले सीरीज के पहले टी20 मैच में मार्टिन गुप्टिल ने 70 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और उन्होंने अपने और विराट कोहली के बीच के फासले को 10 रन तक छोड़ दिया था। शुक्रवार को दूसरे टी20 मैच में गुप्टिल ने 15 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान दस रन पूरे करते ही उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए उनसे 21 रन आगे निकल गए।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाज
1. मार्टिन गुप्टिल - 111 मैचों में 3248 रन
2. विराट कोहली - 95 मैचों में 3227 रन
3. रोहित शर्मा - 118 मैचों में 3086 रन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल