अब मास्टरकार्ड होगा बीसीसीआई का नया टाइटल स्पॉन्सर, पेटीएम के साथ खत्म हुआ करार

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 05, 2022 | 21:48 IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की घरेलू प्रतियोगिताओं का नया टाइटिल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड होगा। बीसीसीआई का पेटीएम के साथ करार खत्म हो गया है।

Indian Cricket Team
भारतीय खिलाड़ी।  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली: वैश्विक भुगतान और प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के स्वदेश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और घरेलू प्रतियोगिताओं का टाइटिल प्रायोजक होगा। मास्टरकार्ड मोबाइल भुगतान ऐप कंपनी पेटीएम की जगह लेगा। पेटीएम ने प्रायोजन अधिकारों के हस्तांतरण पर बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की थी जिसके बाद प्रायोजक में बदलाव तय माना जा रहा था।

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मास्टरकार्ड घरेलू मैदान पर आयोजित होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों (महिला और पुरुष दोनों), बीसीसीआई द्वारा आयोजित ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू क्रिकेट मैचों के साथ-साथ भारत में होने वाले सभी जूनियर क्रिकेट (अंडर 19 और अंडर 23) मुकाबलों का टाइटिल प्रायोजक होगा।’’ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय घरेलू श्रृंखलाओं के अलावा बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे भारत को एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीम बनाने की दिशा में एक कदम हैं।’’

सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘हम भारतीय क्रिकेट में एक रोमांचक दौर में हैं क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले हमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए मेजबानी करनी है और इसके बाद श्रीलंका, न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला और अगले साल की शुरुआत में प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी की वापसी और पूर्ण रणजी ट्रॉफी सत्र के साथ कैलेंडर खचाखच भरा है। 2022-23 सत्र में आयु वर्ग में बहुत सारी प्रतियोगिताएं होंगी और मुझे विश्वास है कि यह एक समृद्ध साझेदारी होगी।’’

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीचर्स डे पर उसे किया याद, जिसने करियर तबाह करना चाहा, बोले- उस दौर में जो हुआ...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर