मैथ्यू वेड ने बताया क्या है उनका अगला लक्ष्य, कब लेंगे संन्यास 

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 18, 2021 | 13:49 IST

ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धमाकेदार पारी खेलकर जीत दिलाने वाले मैथ्यू वेड ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया है कि वो कब लेेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्याय?

Matthew Wade
मैथ्यू वेड  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में खेली थी 17 गेंद में 41 रन की मैच जिताऊ पारी
  • फाइनल में चोटिल होने के बावजूद मैदान में उतरे
  • अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खिताब बचाने का है अरमान

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने गुरुवार को कहा कि वह अगले साल उनके देश में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं।  वेड ने हाल में संपन्न टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 17 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली थी।
 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ले सकते हैं संन्यास
एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने की दौड़ में वेड को एलेक्स कैरी ने पछाड़ दिया और इस विकेटकीपर का लक्ष्य अब अगले साल स्वदेश में टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा में मदद करना है। ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने वेड के हवाले से कहा, 'यह मेरी अगली प्रेरणा है- उम्मीद करता हूं कि उस विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा, खिताब का बचाव करेंगे और इसके बाद मैं संन्यास ले सकता हूं।'

चोटिल होने के बावजूद फाइनल में की थी शिरकत
उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर उसके बाद मैं नहीं खेलूंगा (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट)। अब यही मेरा लक्ष्य है।' इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मांसपेशियों में ग्रेड दो के खिंचाव के साथ खेले थे। उन्हें खिताबी मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान यह समस्या हुई थी। उन्होंने कहा, 'मैच से पहले की रात मैं थोड़ा चिंतित था। अगर मैं सुबह उठता और बल्लेबाजी नहीं कर पाता तो मैं नहीं खेलता।'

वेड ने कहा, 'मैं चिंतित था कि अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। मुझे आक्रामक होकर खेलना पड़ा और तब अगर चोट बढ़ गई तो मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाऊंगा और इससे टीम को काफी नुकसान होगा।' 

नहीं जानना चाहते थे अपनी स्कैन की रिपोर्ट
कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि थोड़ा डर था कि वेड फाइनल में नहीं खेल पाएगा। उन्होंने कहा, 'डॉक्टर ने उसका स्कैन कराया। वह नतीजा नहीं जानना चाहता था लेकिन मुझे पता था... ग्रेड दो की चोट के साथ खेलना मुश्किल होने वाला था।' कप्तान की अगस्त में घुटने की सर्जरी हुई थी और उन्होंने खुलासा कि आईसीसी प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर