स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाए जाने की चर्चा पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर वेड का बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 07, 2020 | 18:19 IST

Wade on captain Smith: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने स्टीव स्मिथ के दोबारा कप्तान बनने को लेकर अपना बयान दिया है। क्या है उनके टीम के साथी की इस बारे में राय, आइए जानते हैं।

Matthew Wade and Steve Smith
मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक टी20 कप्तान मैथ्यू वेड ने सोमवार को कहा कि स्टीव स्मिथ को अगर दोबारा कप्तानी सौंपी जाये तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे ।
आरोन फिंच के चोटिल होने के कारण वेड ने भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 के दौरान आस्ट्रेलिया की कमान संभाली। स्मिथ को 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी।

वेड ने कहा, ‘‘हमारे पास कई अच्छे अगुआ हैं । मुझे कप्तानी दी गई लेकिन टीम में स्मिथ , मेाइजेस हेनरिक्स भी हैं जो बीबीएल टीम के कप्तान हैं । हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपार अनुभव रखते हैं । हम आपस में बातचीत करके साथ काम करते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैदान पर मैं अकेला नहीं होता । फिंच हमारा कप्तान है और हम मिलकर काम करते हैं । स्मिथ भी सलाह देते हैं जो लंबे समय तक शानदार कप्तान रहे । फिर कप्तानी देने पर भी वह अच्छा काम करेंगे।’’

वो बिल्कुल बदल गए हैं

अपने बारे में उन्होंने कहा कि 2019 में टीम में वापसी के बाद वह बिल्कुल बदल गए हैं । वेड को 2017-18 एशेज श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया की टेस्ट और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन 2018 . 19 घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने टीम में वापसी की। उन्होंने कहा ,‘‘मैं 32 साल का हूं और लंबे समय से खेल रहा हूं । अब मैं बिल्कुल अलग खिलाड़ी हूं । पिछले तीन साल में पूरी तरह बदल गया हूं ।लगता है कि कैरियर फिर से शुरू हुआ है।’’

अब प्रदर्शन की समीक्षा लाजमी है

दोनों टी20 और श्रृंखला गंवाने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप दो टी20 हार जाते हैं तो प्रदर्शन की समीक्षा लाजमी है । भारतीय टीम शानदार है और उसके खिलाड़ी अभी आईपीएल खेलकर आये हैं । इस प्रारूप में उनका अभ्यास अच्छा है और हम एक बेहतर टीम से हारे।’’ टी20 विश्व कप की आस्ट्रेलिया की तैयारी के बारे में वेड ने कहा ,‘‘ हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है । मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड कल नहीं खेल पाये जिसका असर प्रदर्शन पर पड़ा । हमें विश्व कप के लिये सही संयोजन तलाशना होगा । विश्व कप से छह महीने पहले हमारे पास अधिक संतुलित टीम होगी।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर