नई दिल्ली: आईपीएल 2020 के यूएई में आयोजन और कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर घोषणा अब तक नहीं हुई है लेकिन इसमें टीमों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में कयास और भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर और कॉमेन्ट्रेटर ब्रैड हॉग का मानना है कि यूएई में आयोजित होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का खिताब मुंबई इंडियन्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथ लगेगा। हॉग का मानना है कि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के पास चैंपियन बनने के लिए जरूरी हर तरह के हथियार मौजूद हैं।
हार्दिक होंगे मैन ऑफ द टूर्नामेंट
हॉग का मानना है कि मुंबई इंडियन्स के लिए हार्दिक पांड्या सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे और वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनकर उभरेंगे। हॉग ने हार्दिक के शानदार प्रदर्शन करने की वजह भी बताई है। उनका मानना है कि हार्दिक की लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट में वापसी होगी इसलिए उनके अंदर अच्छा प्रदर्शन करने की भूख होगी। वहीं वो जल्दी ही पिता बनने वाले हैं इस बदलाव से भी उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा मिलेगी।
शानदार है मुंबई इंडियन्स की टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके कंगारू खिलाड़ी हॉग ने जोर देकर कहा कि मुंबई इंडियन्स के टॉप ऑर्डर शानदार बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं। वहीं गेंदबाजी में उनके पास लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो जीनियस गेंदबाज हैं। हॉग ने मुंबई इंडियन्स की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा, मुझे लगता है कि मुंबई इंडियन्स एक बार फिर खिताब अपने नाम करेगी। मेरे हिसाब से इस बार जो दो टीमें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगी उनमें से मुंबई एक है।'
विराट सेना दूसरी फेवरेट टीम
हॉग ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर को अपनी दूसरी फेवरेट टीम बताया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच को टीम में शामिल करने का उन्हें पॉवरप्ले में फायदा मिलेगा। डेल स्टेन और केन रिचर्ड्सन जैसे गेंदबाज टीम को संतुलन देंगे जिसकी पिछले सीजन में आरसीबी में कमी थी। आरसीबी के बारे में हॉग ने कहा, मेरी दूसरी पसंदीदा टीम आरसीबी होगी। अंतत: उनके पास पहली बार आईपीएल जीतने का मौका है। कागज में हमेशा उनकी टीम मजबूत रही है लेकिन मैदान पर वो कभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।'
एरोन फिंच साबित होंगे आरसीबी के लिए मददगार
उन्होंने आगे कहा, अब टॉप ऑर्डर में उनके पास एरोन फिंच जैसा खिलाड़ी है जो पॉवरप्ले में टीम का वर्चस्व बनाने में मददगार होंगे। वो तेजी से रन बनाकर एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे मध्यमक्रम के बल्लेबाजों पर पड़ने वाले दबाव को कम करेंगे।'हॉग ने आगे कहा, उनकी गेंदबाजी भी डेल स्टेन और केन रिचर्डसन जैसे गेंदबाजों के कारण मजबूत नजर आ रहा है उनकी टीम का संतुलन पिछली बार की तुलना में ज्यादा अच्छा है। उन्हें केवल अच्छी रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल