माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी- अगर ऐसा हुआ तो जस्टिन लैंगर छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया का कोच पद

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 16, 2021 | 19:34 IST

Michael Clarke prediction on Justin Langer: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी की है, कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज जीती तो कोच पद छोड़ देंगे जस्टिन लैंगर।

Justin Langer
जस्टिन लैंगर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी
  • ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर छोड़ देंगे कोच पद !
  • अगर एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीता तो पद से इस्तीफा देंगे लैंगर !

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि हाल में टी20 विश्व कप का खिताब हासिल करने के बाद अगर आस्ट्रेलिया एशेज जीत लेता है तो मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अपना पद छोड़ देंगे। लैंगर को 2018 में गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बाद मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनके रहते हुए टीम ने रविवार को पहली बार टी20 विश्व कप जीता।

क्लार्क ने सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से कहा, ‘‘वह चाहते थे कि आस्ट्रेलिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बने। वह चाहते थे कि हम ऐसी क्रिकेट खेलें जिस पर उन्हें गर्व हो और हमने अभी-अभी विश्व कप जीता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम एशेज भी जीत जाते हैं तो फिर वह उन सब चीजों को हासिल कर लेंगे जिसके लिये उन्होंने यह पद संभाला था और जितना मैं लैंग (लैंगर) को जानता हूं वह गलत कारणों के लिये कोच नहीं बने रहेंगे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर