साउथम्पटन: अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में नस्लवाद के खिलाफ जो आंदोलन छिड़ा उसने कई दबे दर्द भी सामने ला दिए। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट से पूर्व भी खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। वहीं मैच के दौरान एक ऐसा भावुक पल भी आया जब वेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग लाइव प्रसारण के दौरान अपने माता पिता के साथ हुए नस्ली व्यवहार पर बात करते हुए आंसू नहीं रोक पाये। एक दिन पहले होल्डिंग ने नस्लवाद पर दमदार भाषण भी दिया था।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच से पूर्व होल्डिंग ने कहा था कि अश्वेत नस्ल का अमानुषिकीकरण किया गया और अगर नस्लवाद पर संपूर्ण मानव जाति को शिक्षित नहीं किया गया तो यह जारी रहेगा। दूसरे दिन इस विषय पर बात करते हुए वह भावुक हो गये।
होल्डिंग हुए भावुक
माइकल होल्डिंग ने टीवी पर लाइव टेलीकास्ट के दौरान ‘स्काई न्यूज’ से कहा, ‘यह भावनात्मक पक्ष तब सामने आया जब मैंने अपने माता पिता के बारे में सोचना शुरू किया और मैं फिर से भावुक हो रहा हूं। मैं जानता हूं कि मेरे माता पिता किस दौर से गुजरे हैं। मेरी मां के परिवार ने उनसे इसलिए बात करना बंद कर दिया था क्योंकि उनके पति बहुत गहरे रंग थे।’ होल्डिंग ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि वे किस दौर से गुजरे हैं और वह बात तुरंत ही मेरे जेहन में आ गयी। मैं जानता हूं कि यह धीमी प्रक्रिया है लेकिन भले ही यह छोटा कदम हो, भले ही यह बेहद धीमी से गति से आगे बढ़ रहा हो लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह सही दिशा में आगे बढ़ता रहेगा।’’
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दिया समर्थन
अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड के एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों मौत के बाद नस्लवाद प्रमुख मसला बन गया है। इसके बाद ही दुनिया भर में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान चला और पहले टेस्ट मैच से पूर्व वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इसका समर्थन किया। साउथम्पटन टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर इस अभियान का समर्थन किया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उनकी टीम में एकमात्र अश्वेत खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर हैं जिनका जन्म वेस्टइंडीज में हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल