पृथ्वी शॉ के समर्थन में आए 'मिस्टर क्रिकेट' माइक हसी, बॉक्सिंग डे टेस्ट के लेकर कही ये बात 

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Dec 23, 2020 | 10:49 IST

मिस्टर क्रिकेट के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माइकल हसी ने दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ का समर्थन किया है।

Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ 
मुख्य बातें
  • एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहे पृथ्वी शॉ
  • दोनों पारियों में पैट कमिंस ने एक ही अंदाज में किया शिकार
  • ऐसे में उनकी जगह दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को बतौर ओपनर खिलाने पर हो रही है चर्चा

एडिलेड: पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को ओपनर पृथ्वी शॉ का समर्थन करना चाहिए और 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए। हसी ने क्रिकइंफो से कहा, 'मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को अभी पृथ्वी शॉ पर भरोसा रखना चाहिए। हां, उन्होंने रन नहीं बनाया है इस टेस्ट मैच में लेकिन यह बेहतरीन गेंदबाजी और मुश्किल पिच बल्लेबाजी करने वाला टेस्ट मैच था।'

बर्न की तरह आत्मविश्वास हासिल कर लेंगे शॉ
हसी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्‍स का उदाहरण देते हुए कहा, 'जो बर्न्‍स का औसत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सात से भी कम रहा। चयनकतार्ओं ने उन पर भरोसा जताया। वह पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपना आत्मविश्वास हासिल किया, अपने ऊपर काम किया। आप इस खिलाड़ी का चरित्र देखिए कि उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच खत्म किया।'

करें पृथ्वी शॉ का समर्थन, मेलबर्न में रास आएगी पिच 
उन्होंने कहा, 'पृथ्वी शॉ के लिए, उनके चरित्र के बारे में पता करें। उन पर विश्वास दिखाएं और उनसे कहें कि 'देखो, हम आपका समर्थन कर रहे हैं'। मेलबर्न की पिच उन्हें काफी रास आएगी। यह निश्चित रूप से वहां गति और उछाल नहीं होगी। स्पष्ट रूप से उनके पास बहुत बड़ी प्रतिभा है।'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसम्बर से खेला जाएगा। एडिलेड में खेला गया दिन-रात का टेस्ट भारत हार चुका है और अभी सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर