बड़बोले माइकल वॉन ने फिर विवाद बनाने का किया प्रयास, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर पूछा ये सवाल

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Feb 03, 2021 | 21:19 IST

Michael Vaughan, Cricket Australia: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने बयान के जरिए विवादों में घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने एक विवादित सवाल पूछा है।

Michael Vaughan
Michael Vaughan  |  तस्वीर साभार: Instagram

नई दिल्लीः हर दूसरे मुद्दे पर अपनी राय देने, आलोचनाएं करने और बड़बोले विशेषज्ञ के रूप मेंं पहचाने जाने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा रद्द करने के ऑस्ट्रेलिया के फैसले से खुश नहीं है। उन्होंने कहा है कि ये खेल के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात है। वॉन ने साथ ही ये भी पूछा है कि क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उस समय भी ऐसा ही करता, जब उसे भारत का दौरा करना होता?

वॉन ने टिवटर पर कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा दक्षिण अफ्रीका के दौरे से मना करना ये खेल के लिए एक बड़ी चिंता है। क्या वे भारत के दौरे को भी रद्द कर सकते हैं?" उन्होंने आगे कहा, "इस कठिन समय में बिग थ्री (भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) को वो सबकुछ करना चाहिए, जिससे दूसरे क्रिकेट बोडरें को वित्तीय सहायता मिल सके।"

आस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट, वनडे और सीरीज के लिए भारत की मेजबानी की थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 वायरस के प्रकोप के फिर बढ़ने के बाद 'अस्वीकार्य स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम' का हवाला देते हुए मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा स्थगित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित होने से आस्ट्रेलिया अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में क्वालीफाई करने से लगभग बाहर हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था, लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा जोखिम भरा है और उन्हें यह 'अस्वीकार्य' है।

सीएसए ने एक बयान में कहा, "इस तरह की खबरें सुनकर सीएसए निराश है। खिलाड़ियों की सुरक्षा हमेशा सर्वोपरि होती है और पिछले कुछ महीनों में, सीएसए ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में सीए के साथ कई विस्तृत चर्चा की है। सीएसए ने हमारे ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों की बदलती मांगों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की।"

उन्होंने कहा, "सीएसए विशेष रूप से निराश है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में जैव-सुरक्षित वातावरण (बीसीए) में सेंचुरियन में श्रीलंका की मेजबानी की थी, जिसमें कोई भी प्रोटोकॉल नहीं था। वर्तमान में, पाकिस्तान की महिला टीम डरबन में एक सुरक्षित बीएसई में हमारे देश के दौरे पर है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर