पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में विवाद, अजीबोगरीब बदलाव और हंगामा कोई नई बात नहीं है। पहले इंग्लैंड दौरे के लिए बाबर आजम को सीमित ओवर क्रिकेट टीमों का कप्तान बनाया गया और अजहर अली को टेस्ट टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब अजहर अली से कप्तानी छीनकर तीनों प्रारूपों की जिम्मेदारी बाबर आजम को सौंप दी। अब न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ तो इसमें तीन सीनियर खिलाड़ियों के नाम गायब हैं। अब पाक टीम के मुख्य कोच और निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक ने इसका जवाब दिया है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए घोषित पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से अनुभवी खिलाड़ियों असद शाफिक, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक को बाहर कर दिया गया है। कोच मिस्बाह उल हक ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वो युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे इसलिए ये फैसला लिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में, मिस्बाह ने कहा कि असद को उनके फॉर्म जबकि मलिक और आमिर को इसलिए नजरअंदाज किया गया क्योंकि चयनकर्ता होनहार और उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। मिस्बाह ने कहा, ‘‘ इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम से तीन प्रमुख खिलाड़ियों को हटाया गया है। असद फार्म में नहीं है।’’
मिस्बाह ने आगे कहा कि, ‘न्यूजीलैंड के मैच हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हम अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार करना चाहते हैं और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक भी हासिल करना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर हाल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, हमने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों का चयन किया है।’ एक तरफ मिस्बाह इस दौरे को अहम बता रहे हैं और दूसरी तरफ दिग्गजों को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में विदेशी दौरे पर दिग्गज कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तानी टीम का क्या हाल होगा, ये कुछ समय में पता चल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल