माउंट मोनगनुई: पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी थके हुए शरीर और दिमाग से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। पाकिस्तान को पहले टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शिकस्त झेलने को मिली थी और फिर पहले टेस्ट में उसे 101 रन से करारी हार सहन करनी पड़ी।
मिस्बाह उल हक ने कहा, 'लोगों को समझना होगा कि न्यूजीलैंड में हम बहुत मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। 14 दिनों तक खिलाड़ियों को क्वारंटीन रहना पड़ा और फिर भी टी20 सीरीज में प्रदर्शन किया। फिर टेस्ट आ गया, जहां उनकी लड़ाई थके हुए शरीर व दिमाग से होने लगी। हालांकि, इस दौरे पर हमें कई सकारात्मक चीजें मिली हैं।'
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने जोर दिया कि खिलाड़ियों के लिए पूरे समय क्वारंटीन में रहना मुश्किल था, जहां वो ढंग से एक्सरसाइज भी नहीं कर पा रहे थे। मिस्बाह ने कहा, 'खिलाड़ियों ने इन सभी चीजों को पीछे छोड़ा और यात्रा व सभी चीजों सहित टी20 सीरीज की तैयारी के लिए 6 दिन का समय बचा था। मेरे ख्याल से हमने टी20 सीरीज में काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली और अगर अहम मौकों पर कोई गलती नहीं होती जैसे फील्डिंग या टॉप ऑर्डर का नहीं चलना, तो फिर हम सीरीज जीत सकते थे।'
मिस्बाह उल हक ने साथ ही कहा कि बाबर आजम, इमाम उल हक, शादाब खान का चोटिल होना भी टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। उन्होंने कहा, 'इस दौरे पर अच्छी बात रही रिजवान का प्रदर्शन। उसने कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया। फिर फवाद आलम ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई। फहीम अशरफ ने दमदार वापसी की। यह सब हमारे लिए सकारात्मक चीजे हैं।'
मिस्बाह ने कहा कि युवाओं का आगे आना पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा है और उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी को बेहतर एक्सपोजर व उनकी ग्रूमिंग होगी। मिस्बाह ने कहा, 'अब्दुल्लाह शफीक, हैदर, खुशदिल, हसनैन, हैरिस राउफ सभी अच्छे हैं और कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन वह समय के साथ और सुधरते जाएंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल