विरोधी भी हुए रहाणे की बल्लेबाजी के कायल, स्टार्क ने बताया तीसरे दिन क्या होगा कंगारुओं का प्लान 

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 27, 2020 | 18:37 IST

मिचेल स्टार्क ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की है और तीसरे दिन का गेंदबाजी प्लान साझा किया है।

Mitchell Starc
मिचेल स्टार्क  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • मिचेल स्टार्क ने की शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे की तारीफ
  • लेकिन स्टार्क को है इस बात का अफसोस
  • उन्होंने साझा किया तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की वापसी का प्लान

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट करने के मौके गंवाने पर अफसोस जताने के साथ दबाव में खेली गयी उनकी शतकीय पारी की तारीफ की। रहाणे की 104 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में पांच विकेट पर 277 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्ररक्षकों ने इस दौरान दो बार रहाणे का कैच छोड़े जिससे भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को 82 रन कर ली है।

रहाणे ने वास्तव में की शानदार बल्लेबाजी 
स्टार्क ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उन्होंने (रहाणे) शानदार पारी खेली। वह दबाव को झेलते हुए टीम को उस समय आगे लेकर गये जब वे हमारे स्कोर से भी पीछे थे। उन्होंने (रहाणे) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है, उन्होंने अपने मौके का फायदा उठाया लेकिन शतक से पहले हमारे पास तीन , चार या शायद पांच बार उन्हें आउट करने का मौका था। उन्हें किस्मत का साथ मिला और उन्होंने अच्छी शतकीय पारी खेली।'

कंगारू गेंदबाजों के लिए खराब रहा दिन 
स्टार्क ने माना कि ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा दिन काफी चुनौती भरा था। उन्होंने कहा, 'हमारे (खासकर गेंदबाजों के लिए) लिए काफी निराशाजनक दिन रहा। दिन की अंतिम गेंद (जिस पर रहाने का कैच छूटा) हमारी स्थिति को बयां करती है। हमारे लिये यह बहुत अच्छा या बहुत बुरा दिन नहीं था। हमने कुछ मौके बनाये लेकिन उन मौकों को भुनाने में सफल नहीं रहे।'

वापसी के लिए करना होगा ये काम 
स्टार्क ने कहा, 'रहाणे ने पूरे दिन बेहतर बल्लेबाजी और कुछ अच्छी साझेदारी की। हमें कल जल्दी से जल्दी पांच विकेट चटकाने होंगे। स्टार्क ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिये। उन्होंने कहा कि मैच के तीसरे दिन उनकी कोशिश अधिक से अधिक विकेट लेने की होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं व्यक्तिगत उपलब्धि के बारे में सोच रहा हूं। हमारी पहली प्राथमिकता पांच और विकेट लेने की है। यहां तक पहुंचना अच्छा है लेकिन इस बारे में शायद करियर खत्म होने पर सोचूंगा।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर