सिडनी: लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन को खुशी है कि उन्हें भारत के खिलाफ मंगलवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कुछ टर्न मिला और इससे उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर अंकुश लगाने में मदद मिली। वह हालांकि अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट के रूप में कोहली का विकेट नहीं ले पाये लेकिन भारतीय कप्तान उनके सामने खुलकर नहीं खेल पाये।
स्वेपसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं निश्चित तौर पर बहुत खुश हूं। मैंने पहले मैच की तुलना में आज जिस तरह से गेंदबाजी की उससे काफी खुश हूं। मैं उस दिन (पहले मैच में) थोड़ा निराश था क्योंकि गेंद थोड़ा शार्ट पिच हो रही थी और मुझे इस तरह से गेंदबाजी करना पसंद नहीं है।'
अच्छे टर्न ने लगया विराट पर अंकुश
उन्होंने कहा, 'आज मैंने गेंद को स्पिन कराने पर ध्यान दिया और मुझे अच्छा टर्न भी मिला। इससे मुझे फायदा मिला और विराट पर अंकुश लगाने में मदद मिली।' एक तरफ की सीमा रेखा 60 मीटर के करीब थी और स्वेपसन ने कहा कि उन्होंने कोहली को ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करके उस क्षेत्र में रन नहीं बनने दिये। उन्होंने कहा, 'उनकी लेग साइड में छोटी बाउंड्री थी और मैंने वहां रन नहीं देने की कोशिश की और सौभाग्य से मैं इसमें सफल रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल