वोर्सेस्टर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में नाबाद 75 रन की यादगार पारी खेली। 38 साल की मिताली राज ने इस एक पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। सबसे पहले आपको बता दें कि वोर्सेस्टर में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 47 ओवर में 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में भारत ने तीन गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मिताली राज के लिए यह पारी बेहद खास रही। इस पारी के सहारे उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। मिताली ने मौजूदा सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया। उनके नाबाद अर्धशतक ने भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए 16वीं जीत दिलाई। यही नहीं, मिताली राज महिलाओं के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली कप्तान बन गई हैं। मिताली के नेतृत्व में भारतीय टीम की यह 84वीं वनडे जीत रही। उन्होंने बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ा, जिनके नाम पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड (83 जीत) दर्ज था।
मिताली राज महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनानी वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताल राज ने भारतीय पारी के 24वें ओवर में नाट सिवर की गेंद पर चौका लगा एडवर्ड के 10,273 अंतरराष्ट्रीय रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा। मिताली राज के 317 मैचों में 10336 रन हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि महिला क्रिकेट में दो ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल