नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट जगत में मिताली राज की सफलता किसी से छिपी नहीं है। 1999 में डेब्यू करने के बाद से मिताली राज ने कई रिकॉर्ड तोड़े और महिलाओं के खेल में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनीं। जहां मिताली का बल्ला मैदान में शांत नहीं रहता था, वहीं क्रिकेटर अपनी निजी जिंदगी में किसी को झांकने नहीं देती थी। लाइमलाइट और मीडिया अटेंशन के बावजूद भी मिताली राज अपने बेसिक्स पर डटी रही और मैदान में अपना काम बखूबी करती गईं। मैदान के बाहर उन्होंने सिंगल रहने के लिए फैंस को हमेशा भ्रमित करती रहीं।
मिताली राज ने 39 साल की उम्र पूरी करने के बाद भी शादी नहीं की है। जहां उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर ज्यादा बातचीत नहीं हुई। 2018 में आइकॉनिक क्रिकेटर ने इस बारे में खुलासा किया था। यह पूछने पर कि क्या शादी का विषय कभी दिमाग में घूमा तो मिताली ने कहा कि जब वो युवा थी, तब इस तरह के विचार उनके मन में आते थे। राज ने कहा था, 'शादी का विचार बहुत पहले मेरे दिमाग में घूमता था, जब मैं युवा थी। मगर अब जब मैं शादीशुदा लोगों को देखती हूं तो मेरे मन में यह विचार नहीं आता। मैं सिंगल होकर खुश हूं।'
वहीं मिताली राज ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में पुरुषों के प्रति आकर्षण के बारे में बात की थी। तब मिताली ने स्वीकार किया था कि उन्हें अटेंशन मिलता था, लेकिन उन्होंने साथ ही खुलासा किया कि पुरुष क्रिकेटरों के समान उन पर ध्यान नहीं जाता था। 2013 में मिताली ने कहा था, 'ईमानदारी मुझे पुरुष टीम के खिलाड़ियों की तरह अटेंशन नहीं मिला।'
मिताली राज ने अपने रिलेशनशिप के बारे में भी बातें की थी। उन्होंने बताया था कि वो इस समय किसी को डेट नहीं कर रही हैं, लेकिन पहले उनके कुछ रिलेशनशिप रहे हैं। राज ने कहा था, 'मैं पहले रिलेशनशिप में रही हूं। मगर इस समय मैं सिंगल हूं और मेरा ध्यान विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।' मिताली राज ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रही मिताली के शायद शादी के प्रति ख्याल में भी बदलाव आ जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल