हैमिल्टन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मौजूदा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मिताली राज जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस कराया, वो महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन गईं। मिताली राज आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान अपना 24वां मैच खेल रही हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान बेलिंडा क्लार्क को पिछले छोड़ा, जिन्होंने 23 मैचों में कप्तानी की थी।
मिताली राज ने महिला वर्ल्ड कप के जिन 23 मैचों में कप्तानी की, उसमें से भारत ने 14 जीते, 8 हारे और एक का परिणाम नहीं निकला। मिताली राज को उम्मीद होगी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का वर्ल्ड कप विजयी रिकॉर्ड जारी रहे। वैसे, मिताली राज विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली भारतीय कप्तान बन गई हैं। उन्होंने मोहम्मद अहजरुद्दीन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 23 मैचों में कप्तानी की थी। इस लिस्ट में एमएस धोनी 17 मैचों में कप्तानी करके तीसरे स्थान पर हैं।
विश्व कप में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम मौजूदा टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम को जहां एक मैच में जीत मिली तो दूसरे में उसे न्यूजीलैंड से 62 रन की शिकस्त मिली। वैसे, आंकड़ों पर गौर करें तो वेस्टइंडीज की तुलना में भारत का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज की टीम 5 मैच जीतने में कामयाब रही है। वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए और हर बार यहां भारत ने जीत दर्ज की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल