'घबराने की जरूरत नहीं है', भारत से मिली हार इंग्लैंड के भविष्य के लिये अच्छी है: मोइन अली

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 14, 2022 | 06:30 IST

Moeen Ali on loss vs India: भारतीय टीम के हाथों पहले वनडे में मिली 10 विकेट की शिकस्‍त के बाद इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। अली ने कहा कि भारत से मिली हार इंग्‍लैंड के भविष्‍य के लिए अच्‍छी है।

Moeen Ali
मोइन अली  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत के हाथों इंग्‍लैंड को पहले वनडे में मिली 10 विकेट की शिकस्‍त
  • मोइन अली ने कहा कि भारत से मिली हार इंग्‍लैंड के भविष्‍य के लिए अच्‍छी है
  • मोइन अली ने कहा कि इंग्‍लैंड को इस हार से सबक मिलेगा

लंदन: ऑलराउंडर मोइन अली का मानना है कि टी20 और पहले वनडे में भारत से मिली हार इंग्लैंड के भविष्य के लिये अच्छी है क्योंकि कई बार हार से अधिक सबक सीखने को मिलता है। भारत के हाथों पहले वनडे में 10 विकेट से मिली हार के बाद मोइन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। इससे पहले टी20 सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी।

मोइन ने पत्रकारों से कहा, 'हम कुछ मैच हार गए जो हमारे लिये अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उम्मीद है कि हम जीत की राह पर लौटेंगे। इसके यह मायने नहीं है कि हम अभी जीतना नहीं चाहते। कई बार हारना भी अच्छा होता है क्योंकि उससे सबक सीखने को मिलता है।'

नये कप्तान जोस बटलर के साथ इंग्लैंड की यह पहली सीरीज थी। मोइन ने कहा, 'वह ठीक है और टीम भी ठीक होगी। कुछ बदलने या घबराने की जरूरत नहीं है। टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं और हमें बस एक ईकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। हम विश्व कप जीत चुके हैं। हमारे पास कई खिलाड़ी हैं, जिनकी वापसी से टीम मजबूत होगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर