कराची: क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान के नव-नियुक्त कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी की। बाबर ने जिंबाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जीत दिलाई। इसके अलावा उनकी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी कराची किंग्स ने भी पहली बार खिताब अपने नाम किया।
बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के कारण बाबर आजम की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और इसके बाद से यह बहस फिर छिड़ गई है कि आधुनिक युग में बाबर आजम या भारतीय कप्तान विराट कोहली में से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी कोहली-बाबर की तुलना में अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि भारतीय कप्तान के बजाय पाकिस्तानी बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उनके लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। आमिर ने कहा कि बाबर का बल्लेबाजी स्टांस अलग है और इसी के चलते उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल है।
ध्यान हो कि सीमित ओवर क्रिकेट में विराट कोहली और बाबर आजम की औसत 50 से ज्यादा है जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित करना है। आमिर के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान ने कहा, 'अगर आप विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करें। मुझे बाबर आजम को गेंदबाजी करने में दिक्कत होती है क्योंकि उनका स्टांस अलग है। अगर मैंने गेंद को उनसे दूर किया, तो वह ड्राइव लगा देंगे और अगर मैं गेंद को अंदर लेकर आया तो वह उसे फ्लिक कर देंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल