इन दिनों भारत के 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की हर जगह चर्चा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप में पिछली कुछ सीरीज उनके लिए शानदार रही हैं, फिर चाहे वो देश में हों या विदेश में। भारत-इंग्लैंड सीरीज का अंत हुआ तो उनके लिए आईपीएल से जुड़ी एक खुशखबरी भी आ गई जब उनको दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान चुन लिया। इन्हीं सब चीजों की चर्चा चल रही थी जिस बीच अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का एक बड़ा बयान आ गया है।
भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन भी रिषभ पंत के हुनर पर फिदा हैं। अजहर ने भी रिषभ पंत को लेकर अपनी खुशी जाहिर की लेकिन साथ ही उन्होंने एक बड़ा बयान दे डाला। अजहरुद्दीन के मुताबिक निकट भविष्य में रिषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की दौड़ में बड़ा नाम हो सकते हैं।
अजहर का बयान
अजहरुद्दीन का मानना है कि अगर निकट भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान चुनने को लेकर चयनकर्ता अगर रिषभ पंत के नाम पर मुहर लगाते हैं तो ये अजहर के लिए चौंकाने वाला फैसला नहीं होगा। अजहरुद्दीन ने कहा, "रिषभ पंत के पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं। उसने हर प्रारूप में खुद को स्थापित किया है। ये चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर चयनकर्ता उनको भविष्य के भारतीय कप्तान की दौड़ में सबसे आगे देखते हैं। उसका आक्रामक क्रिकेट आने वाले समय में भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाएगा।"
रिकी पोंटिंग की पंत को कप्तानी देने पर राय
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान व पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज रिकी पोंटिंग भी हमेशा से रिषभ पंत के मुरीद रहे हैं और सबको पता है कि वो भी एक वजह हैं कि तमाम दिग्गजों के बीच उनको दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान चुना गया। पोंटिंग का मानना है कि कप्तानी रिषभ पंत को एक बेहतर खिलाड़ी बनाने में अहम योगदान देगी। पोंटिंग के मुताबिक रिषभ पंत का मौजूदा फॉर्म उनको इस कप्तानी का हकदार बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल