क्राइस्टचर्च: मोहम्मद रिजवान ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। बाबर आजम की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान टीम की कमान संभाल रहे मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंदों में 11 चौके की मदद से 61 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने 83 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। यहां से मोहम्मद रिजवान ने अजहर अली (93) के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
मोहम्मद रिजवान ने इसी के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। रिजवान ने सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में लगातार पांच अर्धशतक जमाए और ऐसा करने वाले वो पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, रिजवान सेना देशों में लगातार पांच अर्धशतक जमाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एशियाई डॉन ब्रेडमैन जहीर अब्बास को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लगातार चार अर्धशतक जमाए थे। बता दें कि सेना देशों में सबसे ज्यादा लगातार अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भारत के गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम दर्ज है, जिन्होंने सात अर्धशतक जमाए।
इसके अलावा मोहम्मद रिजवान लगातार पांच पारियों में 50 से 70 रन के स्कोर के बीच आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रिजवान ने पिछली पांच पारियों में क्रमश: 72, 53, 71, 60 और 61 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल