PAK vs ZIM 1st T20I: मोहम्मद रिजवान की धुआंधार पारी, पहले टी20 में पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को रौंदा

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 21, 2021 | 21:02 IST

Pakistan vs Zimbabwe 1st T20I: पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच शुरू हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की।

Mohammad Rizwan against Zimbabwe in first T20I
मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान का जिंबाब्वे दौरा 2021
  • पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को करारी शिकस्त दी
  • मोहम्मद रिजवान बने पहले टी20 मैच के स्टार

हरारे: पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत बुधवार को यहां पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को 11 रन से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने रिजवान के नाबाद 82 रन से सात विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने सात विकेट पर 138 रन बनाये।

पाकिस्तान ने हालांकि कप्तान बाबर आजम का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया था और फखर जमां भी 13 रन बनाकर आउट हो गये थे। पर रिजवान एक छोर पर डटे रहे और टीम को अच्छा स्कोर बनाने में मदद की। रिजवान ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का जमाया। जिम्बाब्वे की टीम 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उसने तीसरे ही ओवर में दो विकेट खो दिये। इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।

टीम के लिये क्रेग इरविन ने सर्वाधिक 34 रन बनाये और ल्यूक जोंगवे ने अंत में नाबाद 30 रन की पारी खेली जिन्होंने दो विकेट भी झटके थे। पाकिस्तान के लिये उस्मान कादिर ने तीन जबकि मोहम्मद हसनैन ने दो विकेट हासिल किये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर