भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 के महामुकाबले के दौरान पाक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हीरो की भूमिका अदा की और पाकिस्तान को जीत दिलाई। हालांकि मैच में 71 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रिजवान अब अपनी फिटनेस से जूझते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मैच के दौरान उनके दाहिने पैर में खिंचाव आ गया था और अब सोमवार को एहतियात के तौर पर उनका एमआआई स्कैन होगा।
पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार रिजवान भारत की पारी के दौरान मोहम्मद हसनैन की गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गये थे जब उनका पैर जोर से जमीन पर पड़ा था। खबरों के अनुसार 30 साल के बल्लेबाज को रविवार को पाकिस्तान की अंतिम ओवर में मिली जीत के बाद अस्पताल ले जाया गया था।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने भारत को हराकर अपने नाम किया एक बेहद खास रिकॉर्ड
चोट के बावजूद रिजवान पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे और उन्होंने 51 गेंद में 71 रन की मैच विजयी पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने पांच विकेट रहते भारत के सात विकेट पर 181 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
रिजवान ने तीसरे विकेट के लिये 73 रन की भागीदारी निभायी जिससे पाकिस्तान ने ग्रुप लीग चरण में भारत से मिली हार का बदला चुकता किया। पाकिस्तान पहले ही फिटनेस संबंधित मुद्दों से जूझ रहा है जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और शाहनवाज दहानी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल