दुबई: अफगानिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहजाद ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अभ्यास मैच में धुआंधार अर्धशतक जमाया। शहजाद ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ पुराने विवादों को भुलाते हुए आईसीसी इवेंट में शानदार वापसी की। अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरूआत करने आए शहजाद ने हजरतुल्लाह जजई (56) के साथ 90 रन की पार्टनरशिप की।
भारी-भरकम अफगानी ओपनर ने दुबई में खेले गए मुकाबले में कैरेबियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए केवल 35 गेंदों में 54 रन बनाए। मोहम्मद शहजाद ने अपनी पारी के दौरान शहजाद ने 6 चौके जबकि एक छक्का लगाया।
याद दिला दें कि मोहम्मद शहजाद का 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तगड़ा विवाद हुआ था। शहजाद को आचार संहिंता के उल्लंघन के कारण अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित कर दिया था। दरअसल, यह पूरा विवाद इस बात से जुड़ा था कि 2019 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान मोहम्मद शहजाद को घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने फिर कप्तान गुलाबदीन नईब और शीर्ष बोर्ड अधिकारियों पर फिट होने के बावजूद घर भेजने का आरोप लगाते हुए भड़ास निकाली थी। फिर अनुशासनात्मक समिति ने शहजाद को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन दो बार शहजाद नहीं पहुंच सके। इसके कारण शहजाद को अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित कर दिया गया था। शहजाद ने कहा था कि उनके बेटे की तबीयत खराब थी और इसकी जानकारी वो बोर्ड को दे चुके थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल