IND vs NZ, WTC FINAL: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, तोड़ दिया 38 साल पुराना रिकॉर्ड

Mohammed Shami Record in ICC Final: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साउथैंप्टन में भारत-न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Mohammed Shami against New Zealand in WTC Final
Mohammed Shami against New Zealand in WTC Final  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  • मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला
  • किसी भी भारतीय द्वारा आईसीसी फाइनल्स में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

साउथैम्पटन के द एजेस बाउल मैदान पर जारी भारत-न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला। मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 249 रन पर ढेर हुई और इसमें सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद शमी का रहा जिसके साथ ही इस भारतीय पेसर ने 38 साल पुराने एक भारतीय रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रच दिया है।

बारिश से प्रभावित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली। बहुत संघर्ष करते हुए कीवी टीम ऑलआउट होने से पहले 249 रन बना सकी। इस दौरान भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने 26 ओवर करते हुए 76 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, उनके अलावा इशांत शर्मा ने 3 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया।

शमी ने तोड़ा 38 साल पुराना रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने 76 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके जिसके साथ ही उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ का 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। ये आंकड़ा है किसी भी आईसीसी चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड। पूर्व महान ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने क्रिकेट विश्व कप 1983 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 3 विकेट झटके थे। शमी ने अब वो रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

ये हैं आईसीसी फाइनल्स में भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

  1. मोहम्मद शमी - 4/76 - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021
  2. मोहिंदर अमरनाथ - 3/12 - विश्व कप 1983
  3. इरफान पठान - 3/16 - टी20 विश्व कप 2007
  4. आरपी सिंह - 3/26 - टी20 विश्व कप 2007
  5. वेंकटेश प्रसाद - 3/27 चैंपियंस ट्रॉफी 2000 और हरभजन सिंह 3/27 चैंपियंस ट्रॉफी 2002

अपने टेस्ट करियर का 51वां मैच खेल रहे टीम इंडिया के 30 वर्षीय पेसर मोहम्मद शमी ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 184 विकेट झटके हैं। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट रहा है। जबकि एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन देकर 9 विकेट रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर