कोलकाता: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग हुई पत्नी हसीन जहां तब से सुर्खियों में हैं, जब से यह जोड़ी अलग हुई है। पिछले महीने हसीन जहां को अज्ञात लोगों से मौत और रेप (बलात्कार) की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, हसीन जहां ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर पोस्ट करके लोगों को बधाई दी थी, जिसके बाद उन्हें मौत और रेप की धमकियां मिलना शुरू हुईं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि हसीन जहां ने इस बारे में लालबाजार हेडक्वार्टर पर कोलकाता पुलिस साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। अब, एक महीने के बाद, उसने अपनी और अपनी बेटी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर की है।
याचिका में 9 अगस्त को उन्हें मिली धमकियों के बारे में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया गया है। मायखेल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह संभव है। हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, 'श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की सभी को मुबारकबाद और अब सब देशवासियों को मिलजुलकर भाईचारे के संकल्प के साथ देश को विश्व शक्ति बनाना है। इंशाअल्लाह।'
इस संदेश के बदले में हसीन जहां को मौत और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इस बारे में शिकायत भी कराई है। हालांकि, अब उनका कहना है कि पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। अपनी शिकायत में हसीन जहां ने लिखा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हमारे हिंदू भाइयों और बहनों की कामना के बाद, कुछ मतलबी लोगों द्वारा मुझे लगातार परेशान किया गया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कुल लोग मुझे लगातार जान से मारने, बलात्कार और शोषित करने की धमकी दे रहे हैं।'
हसीन जहां सबसे पहले 2018 में सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्होंने अपने पति और उनके खिलाफ कई आरोप लगाए थे। जहां ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और बेवफाई की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, तेज गेंदबाज ने बेवफाई के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यह अभियान उन्हें बदनाम करने के इरादे से चलाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल