लंदन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल में अपनी किताब में विश्व कप-2019 में भारत का इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में रनों के लक्ष्य का पीछा किए जाने पर सवाल उठाया था। लेकिन इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि पाकिस्तान को नॉकआउट में पहुंचने से रोकने के लिए भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हारा था।
हालांकि अब वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है। होल्डिंग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो बहुत से लोग वो मैच देख रहे थे। लेकिन उनके अंदर बेन स्टोक्स जैसे ख्याल नहीं आए होंगे कि भारत ने जीतने की कोशिश नहीं की। ये कोई ऐसा मैच नहीं था, जिसे भारत को जीतना ही था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई ये कहेगा कि टीम की रणनीति है कि हमें इस मैच में हारना है। मैंने मैच देखा और ऐसा लगा कि भारत अपना शत-प्रतिशत नहीं दे रहा है।'
पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'लेकिन ये कोई मुद्दा नहीं है कि वो जीतना नहीं चाहते थे। धोनी के चेहरे से लग रहा था कि वो इस मैच को किस कदर जीतना चाहते हैं। तो मेरे हिसाब से नहीं लगता कि टीम का ये निर्णय होगा कि हमें हारना है। मगर मुझे नहीं लगता कि टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतने के इरादे से खेल रही थी। अगर करो या मरो की स्थिति होती तो हमें किसी और प्रकार का मुकाबला देखने को मिलता।'
आईसीसी 2019 विश्व कप के राउंड रॉबिन चरण में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में भारतीय टीम 338 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी। वह 31 रन से पीछे रह गई थी। पिछले साल इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच गंवाने से पहले भारतीय टीम ने यही एकमात्र मुकाबला गंवाया था। भारत की इस मैच में बदली हुई सोच नजर आई, विशेषकर एमएस धोनी की, जिनकी घरेलू फैंस ने भी खूब आलोचना की थी।
जल्द ही स्टोक्स ने अपनी किताब ऑन फायर में धोनी के इरादे पर सवाल खड़े किए तो पाकिस्तानी फैंस ने कहा कि भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानबूझकर यह मुकाबला गंवाया। हालांकि, स्टोक्स ने बाद में स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारत जानबूझकर यह मुकाबला हारा। कुछ लोगों ने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल