कभी भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रहे इरफान पठान और मुनाफ पटेल अब साथ में एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी श्रीलंका में शुरू होने जा रही पहली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलते दिखेंगे। 37 वर्षीय मध्यम गति के तेज गेंदबाज मुनाफ और 36 वर्षीय ऑलराउंडर इरफान ने कैंडी टस्कर्स क्लब के साथ करार किया है। दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब पहली मर्तबा विदेशी लीग में खेलने का फैसला किया है। एलपीएल 2020 का आगाज 26 नवंबर से होगा और और यह टी20 टूर्नामेंट हम्बनटोटा में खेला जाएगा। एलपीएल का समापन 16 दिसंबर होगा।
एक टीम में हैं मुनाफ-इरफान और गेल
कैंडी टस्कर्स ने मुनाफ पटेल और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को वहाब रियाज और लियाम प्लंकेट की जगह टीम में शामिल किया है। मुनाफ और मुनाफ के अलावा 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी इसी टीम की ओर से खेलेंगे। मालूम हो कि मुनाफ और इरफान से इतर भारतीय गेंदबाज मनप्रीत गोनी फ्रेंचाइजी कोलंबो किंग्स का हिस्सा हैं। कैंडी टस्कर्स बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई सोहेल खान और उनके पिता सलीम खान की टीम है। तीन सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं।
लीग के आयोजन में तीन बार हुआ बदलाव
श्रीलंका क्रिकेट को पिछले कुछ महीनों में लंका प्रीमियर लीग के आयोजन को स्थगित करना पड़ा है। लीग की तारीख को अब तक तीन बार बदला जा चुका है। शुरुआत में इसका आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद टी20 टूर्नामेंट को 14 नवंबर से शुरू होना था, मगर फिर बदलाव किया गया। तीसरी बार 21 नवंबर से आगाज करने की तारीख तय की गई और इसपर भी अमल नहीं हो पाया। अंत में जाकर बोर्ड ने 16 नवंबर से लीग शुरू करने के फैसले पर मोहर लगाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल