क्‍या टीम इंडिया में वापसी का है दबाव? जानिए मुरली विजय ने क्‍या दिया जवाब

क्रिकेट
Updated Aug 31, 2019 | 21:16 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

35 वर्षीय विजय ने 61 टेस्‍ट में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया, जिसमें 38.28 की औसत से 3982 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 167 रन रहा। विजय ने भारत के लिए आखिरी टेस्‍ट दिसंबर 2018 में खेला था।

murali vijay
मुरली विजय 
मुख्य बातें
  • विजय ने कहा कि राष्‍ट्रीय टीम में वापसी का दबाव नहीं है
  • विजय ने भारत के लिए आखिरी टेस्‍ट दिसंबर 2018 में खेला था
  • 35 वर्षीय विजय ने 61 टेस्‍ट में 3982 रन बनाए, उनका बेस्‍ट स्‍कोर 167 रन है

चेन्‍नई: भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर चल रहे ओपनर मुरली विजय ने शनिवार को कहा कि राष्‍ट्रीय टीम में वापसी को लेकर वह किसी प्रकार का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं और उनकी कोशिश है कि जिस भी टीम के लिए खेले, उसके लिए योगदान दे सके। विजय ने भारत के लिए आखिरी टेस्‍ट दिसंबर 2018 में खेला था। 35 वर्षीय विजय ने 61 टेस्‍ट में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया, जिसमें 38.28 की औसत से 3982 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 167 रन रहा।

विजय ने जूनियर सुपर किंग्‍स टूर्नामेंट के लांच के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मैंने अपने सपनों पर किसी प्रकार की बंदिश नहीं लगाई है। राष्‍ट्रीय टीम में वापसी को लेकर मुझ पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है। मैंने चार बार भारतीय टीम में वापसी की है। मैं अभी जहां हूं, वहां खुश हूं। मैं अपनी तैयारियों के साथ ईमानदार हूं। यह टीम खेल है और मुझे पता है कि कैसे वापसी की जाती है। मैंने पहले भी ऐसा किया है। मुझे पता है यह कैसे होगा। देखते है आगे क्‍या होता है।'

35 वर्षीय विजय ने इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के लिए सीजन के आखिरी तीन चैंपियनशिप मैच खेले, इस बारे में कहा कि उन्‍होंने प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट का आनंद उठाया। उन्‍होंने कहा, 'मैं जुनून और गर्व के लिए क्रिकेट खेलता हूं। मेरा ध्‍यान भारत या विश्‍व एकादश पर खेलने का नहीं होता। मेरा फंडा है कि क्रिकेट उच्‍च स्‍तर पर खेलूं। अगर अच्‍छी प्रतिस्‍पर्धा होगी तो मुझे इसका आनंद मिलता है।'

विजय ने आगे कहा, 'मेरे लिए कोई भी क्रिकेट अच्‍छा है। मेरा लक्ष्‍य है कि जिस भी टीम के लिए खेलूं, उसके लिए योगदान करूं। मैं पिछले 15 सालों से यही कर रहा हूं और इस मामले में कुछ भी नहीं बदला।' स्‍टाइलिश दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने पिछले महीने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्‍होंने कहा कि आगामी घरेलू सीजन में भी उनका पूरा ध्‍यान लगा हुआ है। 

विजय ने कहा, 'मुझे लय के महत्‍व की समझ है। हम खेलते हैं तो लय बनाते हैं। आप बैठकर लय नहीं बना सकते। लंबे समय के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में हम एकसाथ राज्‍य के लिए खेले। हम सभी के लिए यह समय शानदार था क्‍योंकि हम सभी टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं। हम यह साबित करना चाहते हैं कि तमिलनाडु देश में सर्वश्रेष्‍ठ में से एक है। हम सभी को अपने राज्‍य के लिए खेलने पर गर्व है और हम सभी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तत्‍पर हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर